जोधपुर.
नागौरी गेट थाना पुलिस ने नया तालाब में मोती कुण्ड के पास स्थित मकान में दबिश देकर आइपीएल में खेले जा रहे मैच में सट्टा लगा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास पांच डायरियों में लाखों रुपए का हिसाब मिला है।
सहायक पुलिस आयुक्त देरावरसिंह ने बताया कि मोती कुण्ड के पास निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद हुसैन के अपने मकान में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। थानाधिकारी पाना चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार देर रात मकान में दबिश दी तो मोहम्मद हनीफ सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच में सट्टा बुक करते मिला। धोखाधड़ी व जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी लेने पर मौके से तीन मोबाइल, एक एलइडी, हिसाब की पांच डायरियां व 21520 रुपए जब्त किए गए। डायरियों में लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब मिला है।
Source: Jodhpur