Posted on

बाड़मेर. गांव की सरकार चुनने का उत्साह शहर में चिंता फैला रहा है। शहरवासी इस डर से भयभीत है कि गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर मास्क व सेनेटाइजर का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा, एेसे में कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।

इससे भी चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले कुछ दिनों से कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, एेसे में चुनावी ड्यूटी में संक्रमित से मिले किसी शिक्षक को कोरोना हो गया तो फिर दूसरे भी चपेट में आ सकते हैं। जिले में पंचायतरीराज चुनाव चल रहे हैं। अब तक दो चरण के चुनाव हो चुके हैं तो तृतीय व चतुर्थ चरण बाकी है। चुनाव को लेकर गांवों में उत्साह है। वहां सभाओं के साथ मेलजोल का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी आ रही है जो शहरवासियों की ङ्क्षचंता बढ़ा रही है। क्योंकि चुनावी ड्यूटी में शामिल शिक्षक व कार्मिकों में से काफी शहरी क्षेत्र के हैं। एेसे में कोरोना पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आने पर शहर तक भी खतरा पहुंच सकता है। खास कर चिंता इस बात को लेकर है कि गांवों में कोरोना नियमों की पालना होती नजर नहीं आ रही।

वहां की तस्वीरें यह बता रही है कि अब मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग लगभग बंद हो गया है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही। शिक्षकों में कोरोना संक्रमण- जिले में पिछले कुछ दिनों से आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में कई शिक्षक भी शामिल है। इन शिक्षकों ने कोरोना जांच से पूर्व विद्यालयों में ड्यूटी दी है। एेसे में उनके सम्पर्क में अन्य शिक्षक भी रहे हैं। इसके चलते शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी में एक-दूसरे से मिलने पर कोरोना फैलने की आशंका परिजन जता रहे हैं।

इतनी ग्राम पंचायतों में चुनाव- जिले में प्रथम चरण में २४ ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए हैं जबकि द्वितीय चरण में ७६ ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार चुन ली गई है। अब दो चरण और बाकी है,जिसमें तीसरे चरण के चुनाव ६ अक्टूबर व चौथे चरण के चुनाव १० अक्टूबर को होंगे। जिले में २३३ ग्राम पंचातयों में चुनाव होने है जिसमें से १०० में चुनाव हुए है, १३३ में बकाया है जो शेष दो चरणों में होंगे।

कड़ाई से हो पालना- कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों की पालना कड़ाई होगी तभी संक्रमण का खतरा कम हो सकता है। चुनाव के दौरान इसका विशेष ध्यान रखा जाए। चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों से अपील है कि वे कोरोना नियमों की पालना कर अपने कर्तव्य को निभाएं।- डॉ. बी एल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *