बाड़मेर. कोरोना को लेकर लोगों के मन में यह बात है कि यह सिर्फ बुजुर्गों और बच्चों पर ही ज्यादा असरदार है, लेकिन अब एेसा नहीं है। कोरोना ने अब चालीस से साठ वर्ष की आयु के लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों में चालीस से साठ की उम्र के लोग ज्यादा है। वहीं, अब फेफड़ों में संक्रमण बढ़ रहा है।
इससे भी ज्यादा चिंता की यह बात है कि अनलॉकडाउन के चलते अब यह पता करना भी मुश्किल हो रहा है कि संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों से मिला है। एेसे में लोग सख्ती की आवश्यता बता रहे हैं जबकि शहर में बेपरवाही का माहौल नजर आ रहा है।
जिले में कोरोना को लेकर नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमित लोगों में कोरोना के लक्षण भी बदलते हुए नजर आ रह हैं। पहले जहां सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर कोरोना का अंदेशा रहता था तो अब एक-दो दिन शरीर में थकान होने पर भी कोरोना हो सकता है।
पिछले पन्द्रह दिन से कई एेसे मामले सामने आए हैं, जिसमें व्यक्ति को सर्दी- जुकाम या बुखार तो नहीं है, लेकिन थकान महसूस हो रही थी। चिकित्सकों को दिखाया और जांच की तो पता चला कि कोरोना हो चुका है। चालीस से ऊपर के आ रहे चपेट में- पिछले कुछ दिन से कोरोना के संदिग्ध मरीजों में चालीस से साठ वर्ष की आयु के ज्यादा है। लोगों को लग रहा था कि साठ से ऊपर के बुजुर्ग व छोटे बच्चे ही कोरोना संक्रमित होते हैं, लेकिन अब एेसा नहीं लग रहा। वहीं विभिन्न बीमारियों से ग्रसित ही कोरोना से प्रभावित ज्यादा होते हैं, यह भी बात गलत हो रही है। तंदुरुस्त नजर आ रहे युवा भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
फेफड़े संक्रमित फिर बुखार- जानकारी के अनुसार चालीस से साठ की उम्र के बीच कोरोना संक्रमितों में पहले हल्की खांसी हो रही है जिसके बाद बुखार आ रहा है। दो-तीन दिन सामान्य इलाज के बाद सुधार होने पर पता चलता है कि मरीज कोरोना संक्रमित हो चुका है।
बेपरवाही के चलते युवा हो रहे संक्रमित- यह बात सही है कि अब युवा कोरोना संक्रमित ज्यादा हो रहे हैं। इसका कारण बेपरवाही है। बुजुर्ग और बच्चों की आवाजाही कम है तो वे सावचेती भी बरत रहे हैं। वहीं युवाओं को लग रहा है कि कोरोना उन पर असर नहीं करेगा क्योंकि उनका इम्पयूनिटी पावर ज्यादा है, लेकिन एेसा नहीं है। कोरोना में लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। युवाओं सहित सभी से अपील है कि कोरोना को लेकर बेपरवाही ना बरतें।- डॉ. बी एल विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर
Source: Barmer News