जोधपुर. जिले में स्थापित ई-मित्र कियोस्कों पर निरीक्षण के दौरान ई-मित्र केन्द्रों पर सेवाओं में कमी, उपभोक्ताओं को संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूली के संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच करने पर अनियमितताएं पाए जाने पर 7 ई-मित्र को अस्थायी बंद किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि माह सितम्बर 2020 में गठित टीमों ने 14 ई-मित्र केन्द्रों की जांच कार्य किया। इसमें गणेशपुरा रातानाडा स्थित जितेन्द्र प्रजापत एवं चन्द्रशेखर, खोजा कॅाम्पलेक्स सारण नगर के महेन्द्र चौधरी, एयरफोर्स रोड पर विक्रम सिंह, कालीबेरी सूरसागर के प्रकाश टाक एवं सही राम तथा पावटा मानजी का हत्था के नजीम खान के कियोस्क पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर इन ई-मित्रों को अस्थायी बंद किया गया तथा 7 अन्य कियोस्कों पर निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में माह अक्टूबर से प्रतिमाह 100 ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण का लक्ष्य रखा गया है तथा प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रतिमाह कम से कम 15-20 कियोस्कों का निरीक्षण किया जाएगा। पानी, बिजली व ई-मित्र से किसी भी सेवा का उपयोग करते समय ई-मित्र से कंप्युटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें। ठप्पा, मोहर, स्टाम्प, सील इत्यादि लगे हुए बिल मान्य नहीं है।
Source: Jodhpur