जोधपुर. पंचायत चुनावों का तीसरा चरण मंगलवार को है। जोधपुर जिले में लूणी, धवा और घंटियाली पंचायत समिति की 90 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित है। खास बात यह है कि ऐसे गांव जो कि शहर की ओट में आ चुके हैं वहां चुनाव काफी रोचक होंगे। ऐसे कई ग्राम पंचायतें हैं जो शहरी सीमा में आ चुकी हैं अब वहां चुनावी मुद्दे भी शहरों की तर्ज पर विकास ही है।
लूणी पंचायत समिति की ३३ ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें से २ सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। धवा पंचायत समिति की २६ ग्राम पंचायतों में से चुनाव होंगे, यहां भी २ सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। घंटियाली पंचायत समिति की ३१ ग्राम पंचायतों में से २ में निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके हैं। विकास अधिकारी तेजपाल राव ने बताया कि प्रत्येक बूथ और विद्यालय में वोटर्स के लिए पेयजल, छाया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मीटर की दूरी पर गोले किए जा कर सेनेटाइजर और कोरोना गाइडलाइन की पालना की व्यवस्था की जा चुकी है। प्रशिक्षु एसीपी मंगलेश चुंडावत एवं लूणी थाना अधिकारी अधिकारी सीताराम पंवार के नेतृत्व में पुलिस ने रूट मार्च किया।
पांच ग्राम पंचायतों पर शहरों की छाया
पाल, बोरानाडा, कुड़ी, सांगरिया व झालामंड के चुनाव रोचक हैं। निगम में वार्ड की संख्या बढऩे पर इन पंचायतों के भी निगम में शामिल होने की आस बढ़ी, लेकिन निगम सीमा का दायरा नहीं बढऩे से यहां विकास का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब गांवों की सरकार से उम्मीद है। शहर की तर्ज पर यहां सीवरेज विकास, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, अच्छी सडक़ें और उच्च शिक्षा की मांग होने लगी।
क्या कहते हैं लोग
झालामंड पंचायत के राकेश प्रजापत ने बताया कि पंचायत में पेयजल की मुख्य समस्या है। इस बार विजयी जनप्रतिनिधि से यही उम्मीद करते हैं कि पंचायत में इस समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा। सांगरिया ग्राम पंचायत के मुकेश राम ने बताया कि कॉलोनियों में सडक़, सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। यहां कई बरसों से विकास नहीं हो पाया है। कुड़ी से सुमन शर्मा ने बताया कि पंचायत के पास भी बजट व संसाधन बढ़ाए जाए जिससे यहां विकास कार्य तीव्र गति से हो सकें।
लिया जायजा
उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लूणी के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों में 1 लाख 74 हजार 200 मतदाता और धवा पंचायत समिति में 81 हजार 743 मतदाता वोट डालेंगे।
यह है स्थिति
– पाल में कुल 6 उम्मीदवार है। भलाराम सारण और गुमान राम देवासी के बीच टक्कर कड़ी हो सकती है।
– कुड़ी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है और कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है।
– सांगरिया में 4 उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
– बोरानाडा में बिदामी और गैरी देवी के बीच होगा सीधा मुकाबला।
– झालामंड में तीन पीढि़यां सरपंच पद के लिए मैदान में है। दादा थैलाराम, बेटा घेवरराम और पौत्र राजेन्द्र कुमार चुनाव लड़ेंगे। झालामंड में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
Source: Jodhpur