बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं पर गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही परिवादियों को निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं। जिससे फरियादी को जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े।
नगर परिषद बालोतरा के आयुक्त को चार्जशीट
जिला कलक्टर मीणा ने आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने, जन सुनवाई में अनुपस्थित तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता मिलने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
इनको दिया कारण बताओ नोटिस
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उप निदेशक को जन सुनवाई में उपस्थित नहीं होने तथा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में कमी पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
जन समस्याओं की 34 परिवेदनाएं
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 34 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।
Source: Barmer News