जोधपुर.
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने निर्माणाधीन सड़क की वजह से सड़क पर रखे एक बैरियर को टक्कर मारी और रोकने की बजाय बोलेरो भगा दी। नाकाबंदी तोड़ चालक पीएनटी कॉलोनी होकर पत्रकार कॉलोनी में पहुंचा, जहां अंधेरे में कैम्पर को लॉक कर लावारिस छोड़ भाग निकला। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने वाहन जब्त किया।
उप निरीक्षक ओमकरण ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास सड़क निर्माण की वजह से एक साइड से ही ट्रैफिक चल रहा है। सड़क पर बैरियर भी लगे हुए हैं। इस बीच, बुधवार रात करीब एक-डेढ़ बजे बोलेरो कैम्पर ने बैरियर को टक्कर मार दी। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक रूकने की बजाय कैम्पर को और तेजी से शहर की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने पीछा किया और नाकाबंदी भी कराई, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ दी। चालक कैम्पर लेकर पीएनटी कॉलोनी में जा घुसा, जहां कैम्पर ओझल हो गई। फिर पुलिस से बचने के लिए चालक ने सेक्टर-७ के पास पत्रकार कॉलोनी में जाकर सड़क किनारे कैम्पर खड़ी की और लॉक करके गायब हो गया। तलाश करते हुए पुलिस वहां पहुंची तो कैम्पर नजर आ गई। जिसे क्रेन की मदद से थाने लाया गया। चालक का फिलहाल पता नहीं लग पाया।
Source: Jodhpur