Posted on

बाड़मेर। कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और जिला अस्पताल में सिलेण्डरों की कमी को देखते हुए जिला इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से गुरुवार शाम को 25 ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला अस्पताल को भेंट किए गए।
इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना संकट के इस काल में मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत रहती है। कोरोना काल में सिलेण्डर उपलब्ध करवाकर रेडक्रॉस ने सेवा के जज्बे को परिभाषित किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि बीते दिनों अस्पताल में सिलेण्डर की कमी की जानकारी मिलने के बाद रेडक्रॉस सचिव यज्ञदत्त जोशी उनसे मिले और अस्पताल को सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की बात कही। संकट काल में इस तरह की सेवाएं मानव जीवन को बचाने में बेहद उपयोगी साबित होगी।
सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई और पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। वतमान में अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर है। लेकिन कोरोना काल में भविष्य में मरीजों की संख्या बढऩे की स्थिति में ऑक्सीजन सिलेण्डर की कमी हो सकती थी। लेकिन अब सिलेंडर मिलने से ऐसी दिक्कत नहीं होगी। सोसायटी सचिव जोशी ने कहा कि संकट काल में सेवा ही रेडक्रॉस की प्रतिबद्धता है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, रेडक्रास सोसायटी के बद्रीप्रसाद शारदा, वाइस चेयरमैन छगनलाल जाटव आदि उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *