जोधपुर.
बासनी ट्रांसपोर्ट नगर से उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के लिए निकला एक ट्रक चालक ने 9.26 लाख रुपए का कीचन वेयर गंतव्य तक न पहुंचाकर खुर्द-बुर्द कर लिया। जयपुर-बस्सी के बीच चालक आधी कीमत पर बर्तन बेचने लगा तो फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट मालिक को पता लगा और बासनी थाने में सूचना दी। मोबाइल नम्बर के आधार पर चालक व ट्रक की तलाश में टीम जयपुर भेजी गई है।
पुलिस के अनुसार सांगरिया में अमर नगर निवासी परमेश्वर पुत्र नैनाराम की ट्रांसपोर्ट नगर में कोटा गोल्डन ट्रांसपोर्ट है। गत 6 अक्टूबर को उसने बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित भट्टड़ कीचन वेयर प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री से मिर्जापुर के लिए ट्रक में बर्तन भरवाए थे। जिनकी कीमत 9.26 लाख रुपए है। चालक सुनील ट्रक में माल लेकर मिर्जापुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक के गंतव्य तक न पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट मालिक ने सुनील से बात की तो पता लगा कि वह जयपुर में उतर गया था और ट्रक मालिक दिनेश ने बबलू को दूसरे चालक के रूप में ट्रक लेकर मिर्जापुर के लिए भेजा है।
ट्रक मालिक से दूसरे चालक के मोबाइल नम्बर लिए और उससे बात की। तब चालक बबलू ने कहा कि वह जयपुर से 80 किमी आगे पहुंचा है, जहां ट्रक खराब हो गया। इसके बाद उससे कई बार बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
इस बीच, जयपुर व बस्सी के व्यापारियों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी कि उनके ब्राण्ड का सामान जयपुर-बस्सी के बीच ट्रक चालक आधी कीमत पर बेचने की फिराक में है। तब फैक्ट्री मालिक ने ट्रांसपोर्ट संचालक को अवगत कराया और दोनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी दिलीप खदाव का कहना है कि बर्तन खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया गया है। ट्रक व चालक की तलाश में टीम जयपुर भेजी गई है।
Source: Jodhpur