बाड़मेर. बाड़मेर के बाजारों में रवि पुष्य नक्षत्र के साथ ही दीपावली की खरीददारी शुरू हो गई। दिवाली से पूर्व रविवार को पुष्य नक्षत्र के चलते शुभ मुहूर्त में लोगों ने पूरे दिन खरीददारी की। इसके चलते बाजरों में काफी रौनक रही। हालांकि कोरोना महामारी के कारण दुकानदार व ग्राहक गाइडलाइन की पालना करते दिखे।
कोरोना महामारी के बीच दीपावली के त्योहार की खुशियां भी अब नजर आने लगी है। अभी दिवाली में एक महीना बाकी है। लेकिन अच्छे मुहूर्त को लेकर दुकानदारों को काफी इंतजार था, रविवार को पुष्य नक्षत्र के चलते अच्छी ग्राहकी से उम्मीद बंधी है कि दीपावली अच्छी जाएगी।
दुकानों पर रही ग्राहकी
बाजारों में कपड़ों, आभूषण व बर्तन सहित मोबाइल की दुकानों पर खरीददारी रही। कई लोगों ने इलेक्ट्रिॉनिक्स आइटम की खरीदारी की। वहीं कई स्थानों पर रवि पुष्य को गृह प्रवेश व नए प्रतिष्ठानों के उद्घाटन भी हुए। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार अधिक मास में रवि पुष्य नक्षत्र व सवार्थ सिद्धि योग होना और भी अधिक शुभ है। इस दिन शुभ कार्य किए जा सकते हैं। खासकर खरीददारी के लिए अत्यंत ही लाभकारी है।
वाहनों की बुकिंग भी करवाई
कई लोगों ने रवि पुष्य पर वाहनों की बुकिंग भी करवाई है। वाहनों की डिलीवरी के लिए उन्होंने स्थापना का दिन चुना है। इस दिन वाहन घर लेकर आएंगे। शुभ मुहूर्त होने के कारण दिवाली की खरीददारी के लिए पुष्य नक्षत्र का इंतजार कर रहे थे।
Source: Barmer News