जोधपुर.
उदयमंदिर थाना पुलिस ने रोहट के पास मुकनपुरा में दूसरे की जमीन को खुद की बताकर आवासीय कॉलोनी काटने और किस्तों में भूखण्ड बेचने व हर माह इनामी ड्रॉ निकालने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज हैं और वो सरदारपुरा थाने का मफरूर आरोपी भी है।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि खाण्डा फलसा थानान्तर्गत मियों का चौक निवासी मोहम्मद इलियास की शिकायत पर दर्ज एफआइआर में मूलत: पाल रोड पर सुभाष नगर हाल पाल रोड पर वैष्णव नगर निवासी राकेश मेहता को गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस से बचने के लिए वह सुभाष नगर की बजाय वैष्णव नगर में किराए के मकान में रहने लगा था। पुलिस ने वहां दबिश दी तो आरोपी गायब हो गया था। तकनीकी पहलूओं से जांच में उसके महामंदिर थानान्तर्गत राजीव नगर में भाई राकेश मेहता के मकान में रहने का पता लगा। पुलिस वहां पहुंची तो मकान पर ताला लगा मिला, लेकिन पुख्ता सूचना होने पर पुलिस ने सादे वस्त्रों में नजर रखनी शुरू की।
इस बीच, घर पर ताला लगा होने के बावजूद दूध वाले के दूध देने के लिए आने का पता लगा। सोमवार को जैसे ही दूध देने के लिए दूध वाला आया तो आरोपी को भतीजा बाहर निकला। तब ही पुलिस ने वहां दबिश दी और घर की तलाशी ली। घर के अंदर एक अन्य कमरे पर भी ताला लगा मिला। पुलिस ने कमरा खुलवाया तो राकेश मेहता छुपा मिल गया।
उसे थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Source: Jodhpur