बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा गांव के पास एक खेत में निर्माणधीन चारदीवारी के पास बुधवार को रेत में दबा हथगोला (हैंड ग्रेनेड) मिलने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पुलिस गार्ड तैनात कर दी। पुलिस ने सेना को पत्र लिखकर हथगोले की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार निर्माणाधीन चारदीवारी के पास ट्रॉली के जरिए रेत खाली करवाई गई थी, रेत में दबा हथगोला दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने हथगोले की निगरानी में गार्ड तैनात कर दी है। जांच व सैन्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर यह ग्रेनेड किसका है।
संभवत:रेत ट्रॉली के जरिए कहीं धोरे से लाई गई है। ऐसे में संदेह है कि सेना की ओर से रेत के टीलों पर प्रशिक्षण या अभ्यास के दौरान कहीं भूलवश यह ग्रेनेड रेत में दब गया होगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह के गे्रनेड सेना के पास होते हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News