बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत शहर के चौहटन रोड स्थित जटिया समाज के हनुमान मंदिर में बुधवार को आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प किया। इस दौरान मंदिर के आसपास बिखरी पॉलीथिन को हटाकर श्रमदान किया।
ये किया संकल्प
मंदिर परिसर में नहीं लाएंगे पॉलीथिन
मंदिर के आसपास सफ ाई रखेंगे
कागज के पैकेट में प्रसाद लाएंगे
अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ेंगे
दुकानदारों को इसके लिए प्रेरित करेंगे
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को पॉलीथिन में प्रसाद नहीं लाने की अपील की गई। इसके लिए मंदिर में बाहर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का बैनर लगाया गया।
अभियान में बने सहभागी
कार्यक्रम में जटिया समाज अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया, किशनलाल बडारिया, बलदेव फुलवारिया, ओमप्रकाश गोसाई, मूलाराम, सम्पतराज, भंवरलाल खोरवाल, भंवरलाल सुंवासिया, लाधुराम सिंगाडिया, धीरज तिगोया, मोहनलाल फुलवारिया, कैलाश फुलवारिया, भवानीशंकर, गोपाल सिंगाडिया, जगदीश सुंवासिया, अशोक कुमार, देवेन्द्र महाराज, देवीलाल, जगदीश, माधुराम, टीकमचंद, कुम्भाराम, सोनाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।
यहां होगा कार्यक्रम
पत्रिका अभियान के तहत गुरुवार शाम 6.15 बजे जोशी समाज के बालार्क मंदिर में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News