जोधपुर।
रेलवे की ओर से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जो पूर्णतया आरक्षित ट्रेनें होंगी। रेलवे की ओर से वाराणसी के लिए जोधपुर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव किया जाएगा।
इन ट्रेनों का राइकाबाग स्टेशन पर ठहराव
– गाड़ी संख्या 04864, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को जोधपुर से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04863, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को वाराणसी से शाम 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04866 जोधपुर-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को जोधपुर से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04865 वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी से शाम 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
– गाड़ी संख्या 04854, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को जोधपुर से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04853, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को वाराणसी से शाम 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
—-
ये ट्रेनें भी चलेगी
बीकानेर-दादर 20 से
– गाड़ी संख्या 02489 बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफ ास्ट स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक ।
—
भगत की कोठी-बान्द्रा 21 से
– गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक।
—
बीकानेर-बान्द्रा 26 से
– गाड़ी संख्या 02473 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफ ास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक।
Source: Jodhpur