जोधपुर।
भारतीय कपास निगम की ओर से पहली बार ओसियां कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद शुरू की जाएगी।
इसके लिए ओसियां मंडी द्वारा खरीद कार्यक्रम की घोषणा की गई है। कपास की समर्थन मूल्य खरीद के लिए 19 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन के लिए ईमित्र या मोबाइल के माध्यम से मंडी की वेबसाइट के किसान पंजीकरण विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, गिरदावरी, बैंक पासबुक व किसान को अपना फ ़ोटो मंडी में लेकर जाना होगा। पंजीयन के बाद मोबाइल पर संदेश भेजकर खरीद की जगह व दिनांक भेजकर किसानों को कपास लाने के लिए बुलाया जाएगा।
—
अधिकतम 40 क्विं कपास खरीदी जाएगी
प्रत्येक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल कपास की खरीद की जाएगी। 8 प्रतिशत नमी वाले कपास की 5725 रुपए प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। 12 प्रतिशत तक नमी वाली कपास की खरीद हो सकेगी जिसके लिए अलग-अलग दर तय है।
—
19 तारीख से समर्थन मूल्य पर कपास बिक्री के लिए किसान ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। 8 प्रतिशत नमी वाले कपास की 5725 रुपए प्रति क्विंटल से खरीद होगी।
सुरेन्द्रसिंह राठौड़, सचिव
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंड़ी समिति
Source: Jodhpur