जोधपुर।
रेलवे की ओर से 20 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिसमें बाड़मेर-ऋ षिकेश एक्सप्रेस भी चलेगी। रेलवे द्वारा पूर्व में चल रही रेगुलर ट्रेन में लूणी का ठहराव हटा दिया है, इससे लूणी वालों को जोधपुर आकर यात्रा करनी होगी। गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान के लोग ऋ षिकेश एक्सप्रेस में हरिद्वार तक धार्मिक आयोजन के लिए यात्रा करते है। लेकिन रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रियों का नहीं खुद का ध्यान रखा है।
–
संचालन 20 से
रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर-ऋ षिकेश एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बाड़मेर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 मिनट बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 04887 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक ऋ षिकेश से शाम 6.05 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
—
यह रहेगा रुट
ट्रेन बायतु, बालोतरा, जोधपुर, पीपाड़, मेड़ता, नागौर, बीकानेर, लालगढ़, लूणकरणसर, महाजन, सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया, बठिंडा कैंट, रामपुर फ ूल, पटियाला, राजपुरा जंक्शन, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर व रायवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
—-
स्पेशल व फेस्टिवल स्पेशल का रुट एक, किराया अलग
1 दिन में यशवंतपुर के लिए अलग.अलग रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का किराया है रेलवे बीकानेर यशवंतपुर से बेंगलुरु का थर्ड एसी में तो फस्र्ट जून में शुरू की गई ट्रेन का नाम दिया गया है लेकिन एक दूरी तय कर लिया गया
Source: Jodhpur