जोधपुर. अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह की तेजी कोरोना ने एक बार फिर 20 दिन बाद दिखा डाली है। जोधपुर में बुधवार को कोरोना ने फिर 5 सौ का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ डाला।
एक दिन में 507 संक्रमित सामने आए और 4 की मौत हो गई। एक मौत महात्मा गांधी अस्पताल तो 3 मौतें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में हो गई।
बढ़ते कोरोना के आंकड़े और मौतें फिर चिंता का विषय बन गई हैं। प्रशासन न तो मौतें रोक पा रहा है और ना ही कोरोना पर लगाम लगा पा रहा है। जोधपुर में अब तक 34189 मरीज संक्रमित और 462 से ज्यादा मौतें हैं। वहीं 20 दिन में 8815 संक्रमित और 99 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
एम्स जोधपुर में रितू (48 ), माता का थान निवासी माता का थान निवासी छवरलाल ( 68), शेरगढ़ निवासी गज्जू देवी ( 62) और एमजीएच में सरदारपुरा निवासी कैलाश नारायण (79 ) की कोरोना से मौत हो गई।
सरकारी रिपोर्ट में 303 संक्रमित, अकेले फलोदी में 60 संक्रमित
प्रतापनगर-15, शहर परकोटा- 13, उदयमंदिर-14, महामंदिर-12, मसूरिया-15, शास्त्रीनगर-19, मधुबन-26, रेजिडेंसी-21, बीजेएस-23संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-19 सालावास ( लूणी)-22, बिलाड़ा-12, भोपालगढ़-6, ओसियां-9, बावड़ी-0, फलोदी-60, बाप- 20, शेरगढ़-0 और बालेसर-7संक्रमित सामने आए।
Source: Jodhpur