Posted on

बाड़मेर. कोरोना महामारी के चलते बाड़मेर शहर के बाजारों का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे निर्धारित किया हुआ है। पिछले कुछ समय से कई दुकानदार रात 8-9 बजे तक दुकानें खुली रख रहे थे। इससे नियमों का उल्लंघन की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस की टीमों ने गुरुवार रात को बाजार में व्यापारियों से दुकानें बंद करवाई।
बाजार में हड़कंप
लंबे समय से दुकानदार 7 बजे की बजाय देर तक दुकानें खुली रख रहे थे। वहीं प्रशासन भी काफी समय से बाजार खुलने और बंद होने के समय की पालना को लेकर सख्ती नहीं बरत रहा था। पुलिस टीम के सामने देर तक स्टेशन रोड बाजार की दुकानें खुली रहती थी। लेकिन गुरुवार को अचानक बाजार बंद करवाने टीमों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदार सामान समटते नजर आए।
निर्धारित समय पर बंद करें दुकानें
टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानें बंद करवाते हुए हिदायत दी कि निर्धारित समय बाद दुकानें नहीं खोलें। नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *