जोधपुर. जोधपुर में कोरोना के गुरुवार को 314 नए मामले सामने आए और 1 की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक 34503 मरीज संक्रमित और 463 से ज्यादा मौतें है। अक्टूबर माह के 22 दिन में 9129 मरीज संक्रमित और सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी है। एम्स में चित्रलेखा ( 68) की मौत हो गई।
जोधपुर के निजी व सरकारी अस्पतालों की मौतों को चिकित्सा प्रशासन उजागर ही नहीं कर रहा है।
सरकारी रिपोर्ट में 280 संक्रमित
प्रतापनगर-18, शहर परकोटा- 15, उदयमंदिर-12, महामंदिर-13, मसूरिया-17, शास्त्रीनगर-21, मधुबन-33, रेजिडेंसी-29, बीजेएस-17 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-23, सालावास ( लूणी)-19, बिलाड़ा-8, भोपालगढ़-7, ओसियां-11, बावड़ी-3, फलोदी-20, बाप- 9, शेरगढ़-3 और बालेसर-2 संक्रमित सामने आए।
अक्टूबर में सबसे सर्वोच्च रही संक्रमण दर प्रतिशत
जोधपुर में कोरोना अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जहां उफान पर रहा, वहीं दूसरे सप्ताह में रोगियों की संख्या भी घट गई। वहीं अब साढ़े तीन सौ और बीते दिन 5 सौ रोगी सामने आ रहे हैं। इन सभी के बीच अक्टूबर माह में जोधपुर में संक्रमण दर 40 प्रतिशत तक भी पहुंची है। जबकि बीते चार दिनों की बात करें तो जोधपुर में 30 से 40 फीसदी ही संक्रमण दर चल रही है।
एक हजार से पन्द्रह सौ के बीच हो रही सैंपलिंग
जोधपुर में इन दिनों एक हजार से पन्द्रह सौ के बीच सैंपलिंग चल रही है। कभी एक हजार सैंपल में 320 पॉजिटिव आ रहे हैं तो कभी डेढ़ हजार सैंपल में से 500 पॉजिटिव। जबकि पिछले माह सितंबर तक जोधपुर में कुल सैंपल में से संक्रमित मरीज 20 से 30 फीसदी सामने आ रहे थे।संक्रमण दर बढऩे का ये भी कारण
आजकल बुखार से ग्रसित लोगों के ही कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इस कारण कम सैंपलिंग में संक्रमण दर बढ़ी हुई है। इसके अलावा संक्रमित मरीज के परिजनों की सैंपलिंग हो रही है, जिनमें भी कई पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इन सभी कारणों को मिलाकर संक्रमण दर जोधपुर में बढ़ी है। जबकि जून-जुलाई माह तक संक्रमण दर 2 से 7 फीसदी तक चल रही थी।
Source: Jodhpur