जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Jodhpur) जोधपुर अब देश के राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और आइआइटी जोधपुर के मध्य एक एमओयू किया गया है। आइआइटी जोधपुर के छात्र भी एनएचएआई में इंटर्नशिप कर सकेंगे।
आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी और एनएचएआई के महाप्रबंधक व प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट जोधपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के आधारभूत संरचना के विकास और उसमें सुधार के लिए आइआइटी जोधपुर ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, टेक्निकल इंजीनियरिंग, हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम्स, अर्थक्वेक इंजीनियरिंग, अर्बन एंड रूरल प्लानिंग, डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट से संबंधित तकनीक मुहैया करवाएगा। इस समझौता से संस्थान और उद्योग के मध्य फासला कम होगा और देश के हाई-वे की जरूरत के अनुसार आइआइटी में भी अनुसंधान हो सकेगा। आइआइटी जोधपुर के छात्रों को एनएचएआई में फुल पैड इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी।
Source: Jodhpur