जोधपुर।
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से शनिवर को पशुओं में नस्ल सुधार विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उदयपुर नवानिया सीवीएस के अधिष्ठाता प्रो डॉ राजीव जोशी अधिष्ठाता ने पशुपालको को पश में नस्ल सुधार कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ जोषी ने स्वदेषी गौवंष की भविष्य में महत्ता के बारे में बताते हुए युवा पषुपालकों को देषी गौवंष पालन के प्रेरित किया।
केन्द्र प्रभारी डॉ टीकमचन्द गोयल ने पशुपालन के मुख्य आधार स्तम्भों पशु नस्ल, पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य और पशु प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अमित चोटिया व डॉ महेन्द्रपाल पूनिया ने राजस्थान की देशी गौवंश की विभिन्न नस्लों जैसे-थारपारकर, गिर, साहीवाल, राठी आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के समापन पर केन्द्र प्रभारी डॉ टीकमचन्द गोयल ने मुख्य अतिथि प्रो डॉ राजीव जोशी सहित शिविर में भाग लेने वाले सभी पशुपालकों का आभर व्यक्त किया ।
Source: Jodhpur