Posted on

जोधपुर।
शहरी सरकार चुनने के लिए जोधपुर नगर निगम उत्तर में गुरुवार को चुनाव हो रहे है। इनमें कुछ मतदान केन्द्र को आदर्श बूथ बनाया गया है। जिनको शादी के पाण्डाल की तरह सजाया गया है। विधानसभा-लोकसभा की तर्ज पर इस बार नगर निगम चुनाव में भी मतदान केन्द्र को मॉडल बूथ बनाया गया है। उत्तर निगम में 6 आदर्श बूथ बनाए गए है। यह रेड कारपेट, स्वच्छ परिसर, गुब्बारों आदि से मतदाताओं का स्वागत की व्यवस्था की गई है।

मतदान प्रक्रिया नहीं उत्सव है
मतदान केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं है बल्कि यह एक उत्सव है। इस उत्सव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आदर्श बूथ बनाए गए है। सरकार की ओर से यह प्रयास किया गया है कि शहरी सरकार चुनने में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी हो और वे सही, निष्पक्ष तरीके से अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजे, ताकि उनके वार्ड के साथ शहर का विकास हो।

ये है उत्तर निगम के आदर्श मतदान केन्द्र
– राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर
– माहेश्वरी स्कूल
– राजमहल स्कूल
– शिव पब्लिक स्कूल मगरा पूंजला
– जैन स्कूल महामंदिर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *