बालोतरा. नगर में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर क्षतिग्रस्त सड़कें दिवाली से पहले दुरुस्त होने की उम्मीद है। इस पर आमजन को राहत मिलेगी। नगरपरिषद ने शहर में सड़क मरम्मत कार्य आरम्भ किया है।
बुधवार देर रात शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य चल रहा था। कार्यकारी एजेंसी ने दीपावली को लेकर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया। दिन में आमजन की असुविधा न हो, इस पर कार्यकारी एजेंसी रात में सड़क मरम्मत कार्य कर रही है।
नगर के जोधपुर रोड, खेड़ रोड , सिवाना रोड आदि स्थानों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। कार्यकारी एजेंसी के प्रदीप ठाकुर ने बताया कि 2 दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। इस पर दिवाली को लेकर खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचने वाले लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
ये भी पढ़े…
नि:शुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित
– 175 मरीजों की जांच
बालोतरा. नगर के माहेश्वरी समाज भवन में बुधवार को माहेश्वरी तहसील सभा बालोतरा की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया।
भगवान महेश की पूजा अर्चना कर व आरती उतार शिविर प्रारंभ किया गया। डॉ. विकास पालीवाल ने सेवाएं देते हुए 175 मरीजों की आंखों की जांच की। दस मरीजों का चयन कर ऑपरेशन किया।
मौजूद ताराचंद चण्डक, चांदमल चण्डक, रामेश्वर भूतड़ा, गंगाविशन कपूरिया ने कहा कि सेवा के माध्यम से ही किसी के दर्द में भागीदार बन सकते हैं। युवा समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें।
नंदलाल भूतड़ा, दिनेश पुुंगलिया, भंवरलाल चण्डक, मांगीलाल चण्डक, चैनसुख राठी, पुष्पराज मानधना, शांतिलाल टावरी आदि उपस्थित थे। राधेश्याम राठी ने आभार ज्ञापित किया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News