जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने भोपालगढ़ रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक में केबिन से प्लास्टिक कट्टे में 650 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार चुनाव को लेकर सतर्कता के बीच मादक पदार्थ से भरे एक ट्रक के भोपालगढ़ रोड से होकर बनाड़ आने की सूचना मिली। पुलिस ने बनाड़ में भोपालगढ़ रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर नाकाबंदी की। इस दौरान वहां आए एक ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में चावल के भूसी के कट्टे भरे मिले। केबिन की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक का एक कट्टा मिला। जिसमें 650 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया।
केबिन की एक दराज से दो लाख रुपए भी जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रूड़कली गांव निवासी चालक श्यामलाल (26) पुत्र हरलाल बिश्नोई व मादाराम (27) पुत्र जयकिशन बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
रांची से नोखा का किराया दो लाख रुपए
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने रांची में एक व्यक्ति से ट्रक में डोडा पोस्त से भरे के कट्टे भरे थे। जो उन्होंने नोखा के पास एक व्यक्ति के ठिकाने पर खाली किए थे। बदले में उन्हें दो लाख रुपए किराया मिला था। चालक ने डोडा पोस्त भरवाने व सुपुर्दगी लेने वाले व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर पुलिस को दिए हैं। जिनसे दोनों की तलाश की जा रही है।
Source: Jodhpur