जोधपुर.
युवक का अपहरण कर अवैध वसूली और हत्या की सुपारी देने के अलग-अलग मामलों में वांछित पांच हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर व पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को गोवा में पकड़ लिया गया। जिसे जोधपुर की मण्डोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि मण्डोर थानान्तर्गत पदाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी (28) पुत्र लालसिंह मण्डोर थाने में दर्ज युवक के अपहरण, मारपीट व अवैध वसूली और महामंदिर थाने में दर्ज एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी देने व आम्र्स एक्ट के मामले में वांछित है। उस पर 30 अप्रेल को दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जो 20 अक्टूबर को बढ़ाकर पांच हजार रुपए कर दिया था।
इस बीच, उसके गोवा में होने की सूचना मिली। डीसीपी यादव ने गोवा के पुलिस उपायुक्त से वार्ता कर आरोपी के बारे में अवगत कराया। फलस्वरूप गोवा पुलिस ने गत 28 अक्टूबर को पवन सोलंकी को पकड़ लिया। जोधपुर पुलिस गोवा पहुंची और पवन सोलंकी को पकड़कर रविवार को जोधपुर लाई। उसे मण्डोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद महामंदिर थाने में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार किया जाएगा।
लॉरेंस के शूटरों का था मददगार, मंगाए थे हथियार
हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा है। वह रंगदारी के लिए जोधपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर फायरिंग करने वाले शूटरों को पनाह दे चुका है। इतना ही नहीं, उसने रंजिश के चलते अपने दुश्मन की हत्या की सुपारी देकर जोधपुर जेल में बंद लॉरेंस के एक अन्य गुर्गे से हथियार मंगवाए थे।
Source: Jodhpur