बाड़मेर. बिना मास्क घूमने वाले लोग खुद के साथ दूसरों के लिए भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं। चिकित्सा विभाग बार-बार गाइडलाइन की पालना का कह रहा है, इसके बावजूद अभी भी कई लोग बिना मास्क बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां पर भीड़-भाड़ में खतरा बढ़ता जा रहा है।
बाड़मेर में त्योहारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लेकिन यहां पर बाजारों में आने वाले कई लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं। हालांकि पुलिस व प्रशासन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है और समझाइश भी, कि लोग मास्क पहने बिना घरों से बाहर नहीं निकलें। लेकिन कई लोग अब भी मास्क लगाने से बचते नजर आते हैं।
पुलिस दिखने पर छुपते हैं लोग
प्रशासन और पुलिस की टीमें बिना मास्क वाले वाहन चालकों का चालान काटती है। ऐसे में वाहन चालक पुलिस के दिखने पर छुपकर दूसरे रास्ते से आते-जाते हैं। इससे कई बार अफरा-तफरी में वाहनों के टकराने की घटनाएं तक हो चुकी है।
चौराहे पर तैनात पुलिस
पुलिस की टीमें चौराहों पर तैनात होने के साथ बाजारों में भी घूमकर चालान काटने की कार्रवाई कर रही है। यहां अहिंसा सर्कल के साथ अन्य स्थानों पर भी पुलिस जवान वाहन चालकों के चालान काट रहे हैं।
कल लिया संकल्प, दूसरे दिन ही तोड़ दिया…
बाड़मेर में दवा विक्रेताओं ने मास्क पहनने के साथ बिना मास्क आने पर ग्राहक को भी दवाई नहीं देने का एक दिन पहले संकल्प लिया था। लेकिन दूसरे ही दिन रविवार को ही दवा विक्रेता खुद ही बिना मास्क नजर आए। यहां खास बात यह रही कि संकल्प लेने वालों के मास्क नहीं था, जबकि ग्राहक मास्क पहने नजर आए।
Source: Barmer News