Posted on

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण बाड़मेर में अब काफी नियंत्रण में है। अप्रेल से शुरू हुआ महामारी का असर छह महीने के बाद अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। जुलाई-अगस्त के मुकाबले तो संक्रमण का प्रतिशत 40 फीसदी तक नीचे आया है। अक्टूबर में संक्रमितों का आंकड़ा 628 पर आ गया। हालांकि मौतों के मामले में रोकथाम का असर नजर नहीं आ रहा है। जुलाई के मुकाबले में देखा जाए तो मौते अक्टूबर में ज्यादा हुई है।
बाड़मेर जिले में संक्रमण की रफ्तार जुलाई में ही शुरू हुई थी। लगातार मरीजों के मिलने का आंकड़ा बढ़ता गया और दो महीनों में हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो गए। सितम्बर से संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और अक्टूबर महीने में पॉजटिव का प्रतिशत काफी नीचे आया है। इससे चिकित्सा विभाग को भी काफी राहत मिली है।
अब तक हो चुकी है 54 मौतें
बाड़मेर में कोरोना संकमण में काफी कमी देखी गई है। लेकिन मौतों के मामले में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं आई है। जिले में जुलाई-अगस्त महीने में 12-12 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई थी। वहीं सितम्बर अक्टूबर में यह आंकड़ा क्रमश: 16 व 14 का रहा है। जिले में एक महीने में सबसे अधिक मौते सितम्बर महीने में हुई है।
अब भी लग रही है लाइनें
बाड़मेर की कोविड ओपीडी में अब भी लाइनें लग रही है। रविवार को दो घंटे तक ही सैम्पलिंग होती है। इसके बावजूद यहां पर सुबह से ही लोग नमूनों के लिए कतार में खड़े दिखे। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि संदिग्धों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। लेकिन पॉजिटिव की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जो राहत की बात है।
त्योहारों पर सावचेती ज्यादा रखे
विशेषज्ञों का मानना है अभी एक बार देखा जाए तो संक्रमण कुछ हद तक नियंत्रित कहा जा सकता है। इस बीच आगामी दिनों में होने वाले बड़े त्योहारों के कारण बाजारों में ज्यादा भीड़ रहेगी। लंबे समय तक जो लोग बिना काम घरों से नहीं निकल रहे थे वे भी अब खरीददारी के लिए मार्केट में निकल रहे हैं। इसलिए अब सावचेती और भी अधिक जरूरी हो गई है। मास्क का उपयोग औेर बार-बार हाथ धोने की आदत होना जरूरी है। इसी से ही बचाव किया जा सकता है।
बाड़मेर: पिछले चार महीने में संक्रमण
महीना संक्रमित मौतें
जुलाई 1074 12
अगस्त 1059 12
सितम्बर 726 16
अक्टूबर 628 14
———–
एक नजर कोरोना पर
पॉजिटिव 3914
डिस्चार्ज 3648
एक्टिव केस 212
मौतें 54
(1 नवम्बर तक)

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *