बाड़मेर. बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी। इसे पंजाब में किसान आंदोलन के चलते एक दिन के लिए रद्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह ट्रेन किसान आंदोलन के चलते 4 नवम्बर तक रद्द की गई थी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में 5 नवम्बर को संचालन रद्द करने की जानकारी दी गई है।
रेलवे की ओर से बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर का संचालन स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन के रूप में 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रस्तावित था। इस बीच पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते यह ट्रेन अब तक बाड़मेर स्टेशन से रवाना ही नहीं हो पाई है।
यात्री की उम्मीदों पर फिरा पानी
बाड़मेर से कोरोना महामारी के बाद लंबे समय बाद ट्रेन से यात्रा की उम्मीद में बुधवार को स्टेशन पर रिजर्वेशन के लिए कतारें लगी। लेकिन शाम को ट्रेन के गुरुवार को संचालन के निरस्त होने के आदेश से यात्रियों को काफी निराशा हुई है।
Source: Barmer News