Posted on

बिलाड़ा (जोधपुर). एक अर्से से कस्बे में नौनिहाल बाग-बगीचों में झूला झूलने के लिए तरस रहे और कुछ बच्चे नगरपालिका पहुंचे तथा नए आए अधिशासी अधिकारी से कहा कि ‘अंकल, पार्क में झूले तो लगवा दो।`

अधिशासी अधिकारी ने एक सप्ताह में कस्बे के उजड़ रहे पार्को की सार संभाल ली, फ्यूज रंगीन बत्तियों की की मरम्मत करवाई और नए झूले भी लगवा दिए। अब इन बस्तियों के बच्चे जब भी समय मिलता है पार्कों में जाकर झूलों का आनंद ले रहे हैं। बुधवार को कुछ बच्चे फिर पालिका कार्यालय पहुंचे और प्रशासन से बोले कि धन्यवाद अंकल आपने हमारे आग्रह को टाला नहीं।

कस्बे में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, किसान पार्क ,सुभाष पार्क, रोहिताश पार्क, मरुधर केसरी चिकित्सालय परिसर में लगाए गए पार्कों की सार-संभाल नहीं होने से वहां पर लगी दूब पीली पडऩे लग गई थी। इन पार्कों में लगी कई बत्तियों में से कांच के गोले फोड़ दिए गए। कहीं बल्ब फ्यूज हो गए। एक तरफ से यह पार्क उजडऩे लग गए थे, लेकिन कस्बे के बच्चों ने यहा हाल ही कार्यभार संभाले अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा का ध्यान इन पार्कों को लेकर आकर्षित किया तो पालिका प्रशासन एकाएक इन पार्कों की दशा सुधारने में लग गए।

तत्काल खर्च किए चार लाख
अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा ने बताया कि कस्बे के बच्चों द्वारा इन पार्को की दशा सुधारने के लिए आग्रह किया तो उन्होंने भी इन गंभीरता से लिया तथा इन सभी पार्को में झूले, फिसलपट्टियां, लुथरग स्लीमर आदि झूले लगाए। इन पर पर चार लाख की राशि खर्च हुई। कस्बे के पवित्र बाणगंगा स्थल जहां सभी छत्तीस कौम के आश्रम हैं, सभा भवन बने हुए हैं दिनभर चहल-पहल यहां पर रहती है।

वहां पर भी पूर्व पालिका बोर्ड के प्रस्ताव पर पार्क के लिए काफी बनी जगह में चारदीवारी की हुई है। अब चारदीवारी के अंदर ऑस्ट्रेलिया घास, उच्च किस्म की रेलिंग झाड़ी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे फुलवारी लगाने का प्रस्ताव है। इस कार्य को भी अतिरिक्त वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *