Posted on

जोधपुर. पति की दीर्घायु, सुख समृद्धि की कामना से जुड़ा करवा चौथ पर्व सूर्यनगरी में बुधवार को पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाया गया। दिन भर निर्जल निराहार रही व्रती सुहागिनों के चेहरे रात करीब 9.15 बजे चन्द्रोदय के बाद खिल उठे। पहली बार करवा चौथ पर्व मनाने वाली नवविवाहित महिलाओं में विशेष उत्साह रहा। व्रती सुहागिनों ने छलनी की ओट से चतुर्थी के चन्द्रमा को अपलक निहारा और मिट्टी के सुराहीनुमा पात्र कर्वा से चन्द्रमा को अग्र्य प्रदान कर पति के हाथों जल आचमण कर व्रत का पारणा किया। व्रती महिलाओं ने व्रत पूरा करने के बाद घर-परिवार के बुजुर्गों के चरण छू कर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सूर्यास्त के बाद सुहागिनों ने मां गौरी का पूजन कर रात को चन्द्रोदय होने तक बुजुर्ग महिलाओं से करवा चौथ से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण किया।

पंजाबी समाज की महिलाओं में झलका उत्साह
पंजाबी समाज की महिलाओं ने करवा चौथ पर्व भोर के समय ‘सरगीÓ की रस्म से शुरुआत की। सूर्योदय से पूर्व सास के हाथों में फल मिष्ठान का सेवन किया। व्रती महिलाओं ने चन्द्रोदय के बाद आटे से निर्मित दीप प्रज्ज्वलित कर अग्र्य प्रदान किया। पंजाबी घरों में पारम्परिक लोकगीतों की गूंज रही। चन्द्रोदय के बाद पति के हाथों मुंह मीठा किया और सामथ्र्यनुसार सास-ससुर के मिष्ठान व उपहार से सत्कृत कर ‘पोहियाÓ की रस्म निभाई।

चौथ माता से कोरोना खत्म करने की प्रार्थना

लायन्स क्लब जोधपुर सनसिटी की ओर से पाŸवनाथ सिटी में चौथ माता का सामूहिक पूजन किया गया। सनसिटी क्लब की अध्यक्ष प्रवीण लता सुमरा ने बताया कि चौथ माता से पति की दीर्घायु के साथ साथ कोरोना महामारी को जड़मूल से समाप्त करने की प्रार्थना की गई। पूजन में शालिनी पालीवाल, लीना चौधरी ,सरिता सिंह ,शर्मिला शर्मा ,गीता हरवानी , प्रीति हरवानी ,शिवांगी दत्त , मान्यता ,करुणा देवी, व सीमा तोमर आदि मौजूद रहे।

:::::::::::::::::

उत्साह पूर्वक मनाया करवा चौथ –

धुंधाड़ा. कस्बे सहित क्षेत्र में महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व बुधवार को श्रद्धा व उत्साह पूर्वक मनाया। सामाजिक कार्यकर्ता सीमा एम ने बताया कि करवा चौथ पर महिलाओं ने दिन भर निर्जल रहकर व्रत किया। रात में चंद्रमा के छलनी की ओट से दर्शन कर अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत को खोला।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *