Posted on

जोधपुर. देश में पहली बार चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षाएं एक साल बाद अब नवम्बर में आयोजित होने जा रही है। कोविड-१९ लॉकडाउन के कारण इस साल मई/जून में होने वाली परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था।

देश में सीए की नियामक संस्था दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए फाउण्डेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल की साल में दो बार मई/जून और नवम्बर/दिसम्बर में परीक्षाएं आयोजित करवाता है जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी सुविधानुसार परीक्षा में बैठने में आसानी रहती है। संभवत: आइसीएआइ द्वारा परीक्षा कार्यक्रम लागू करने के बाद यह पहला मौका है जब एक साल के अंतर से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले नवम्बर २०१९ में परीक्षाएं हुई थी।

आइएएस से लेकर जेईई, नीट जैसी परीक्षाएं हुई
कोरोनो के कारण आइसीएआइ ने अपनी परीक्षाएं जरुर रद्द कर दी थी, लेकिन आइएएस, आइआइटी जेईई, नीट, क्लेट, नेट-जेआरएफ सहित विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कोविड-१९ के दौरान ही हुआ था। नीट में देश भर में १६ लाख और आइआइटी जेईई मेन्स में १० लाख छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा दी थी।

परीक्षा ऑफलाइन ही होगी, ऑनलाइन को नकारा
आइसीएआई की ओर से सीए के तीनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी। कोविड-१९ के कारण कुछ छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बुधवार को आइसीएआइ की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि सीए परीक्षाओं में विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता परखी जाती है जिसके कारण डिस्क्रेप्टिव प्रश्न पत्र आवश्यक है। यह ऑनलाइन संभव नहीं होगा। परीक्षा २१ नवम्बर से लेकर १४ दिसम्बर के मध्य होगी। परीक्षा का समय दोपहर २ से शाम पांच बजे रहेगा।

‘कोरोना के कारण मई/जून परीक्षाएं रद्द हो गई थी। एक साल बाद सीए की परीक्षाएं हो रही है।’
अजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष, आईसीएआई जोधपुर चेप्टर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *