Posted on

जोधपुर. बोरानाडा थानान्तर्गत गंगाणा में निजी विद्यालय के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवक मेडिकल शॉप में घुसे और चाकू व पिस्तौल तानकर गल्ले से 40 हजार रुपए लूटकर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की।

पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर के पास हुडक़ो क्वार्टर निवासी रामकल्याण पुत्र नाथूलाल वर्मा की गंगाणा में सेंट पॉल स्कूल के पास श्रीराम मेडिकोज नामक दुकान है। वह गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे दुकान पर बैठा था। तब बाइक पर तीन युवक दुकान के सामने आकर रूके। कुछ देर तक तीनों किसी का इंतजार करने के बहाने बाहर खड़े रहे। फिर तीनों दुकान में आए और एक्स-रे के बारे में पूछने लगे। इतने में एक युवक ने दुकान अंदर से बंद कर दी। फिर दूसरे युवक ने चाकू व तीसरे ने पिस्तौल निकाली और दुकानदार पर तानकर धमकाने लगे। आरोप है कि युवकों ने गल्ले से पैंतीस से चालीस हजार रुपए लूट लिए। फिर सभी दुकान से निकलकर भाग गए। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी किशनलाल बेनीवाल ने बताया कि लूट का मामला दर्ज किया गया है। जांच व लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *