जोधपुर. शास्त्रीनगर में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में फर्जी चेक लगाकर अज्ञात व्यक्ति ने वृद्धा के बैंक खाते से ४९ लाख रुपए निकाल लिए। वृद्धा अपने पुत्र के साथ रुपए निकालने बैंक पहुंची और पास बुक में प्रविष्टि कराई तो वारदात का पता लगा।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि बलदेव नगर गली-१० निवासी पतासीदेवी (६४) पत्नी कालू प्रजापत ने जुलाई में बिरला स्कूल के पास स्थित अपना एक मकान ४७ लाख रुपए में बेचा था। यह राशि शास्त्रीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में महिला के बैंक खाते में जमा करवा दिए थे। ताकि पुत्र की शादी व अन्य जरूरत के समय काम ले सके।
इस बीच, रुपए की जरूरत होने पर महिला गुरुवार को पुत्र के साथ बैंक गई, जहां उसने पासबुक में एन्ट्री करवाई तो वह चौंक गई। उसके खाते से १६ अक्टूबर को चेक के मार्फत ४९ लाख रुपए निकाले गए थे। जबकि महिला ने किसी को यह चेक नहीं दिया था। बैंक अधिकारियों से पता लगा कि किसी ने फर्जी चेक बैंक में लगाकर यह राशि निकाली है। अब पुलिस बैंक प्रबंधन से राशि निकालने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Source: Jodhpur