Posted on

बाड़मेर. बायतु में रोडवेज बस स्टैंड के पास हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं चार जने अन्य घायल हो गए। बाड़मेर की तरफ से तेज गति से आए एक ट्रेलर ने बोलेरो कैंपर टक्कर मारकर घसीटते हुए सड़क किनारे बनी दुकानों की तरफ ले गया। जहां तीन दुकानों के आगे बने केबिन, सब्जी की दुकान व टिन शेड धमाके के साथ तबाह हो गए। वहीं सब्जी की दुकान पर सामान ले रही एक महिला की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो कैंपर में सवार चार लोग घायल हो गए।। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
तेज गति में आए ट्रेलर ने बोलेरो कैंपर के साथ एक गाय को भी चपेट में ले लिया। जिससे गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो कैंपर पूरी तरह चकनाचूर हो गई
हादसे से मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद हड़कम्प मच जाने के साथ ही हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहा था। ट्रेलर पूरी तरह रुक जाने के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बायतु थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। रोडवेज बस स्टैंड के पास व्यस्त क्षेत्र में हादसा के बाद हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। पुलिस ने दुकानों में फंसे ट्रेलर व बोलेरो कैंपर को निकालकर हाईवे का यातायात सुचारू करवाया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *