Posted on

जोधपुर. दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने बोम्बे मोटर्स सर्किल के पास स्थित रेडिएटर दुकान में घुस दुकान व्यवसायी पर पिस्तौल तानी और जान से मारने की धमकी देकर ३५ हजार रुपए व मोबाइल लूटकर भाग गए। दो लुटेरे नकाबपोश थे। देवनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर सेक्टर-ई निवासी प्रवीण कुमार पुत्र जगदीश अग्रवाल की १२वीं रोड व बोम्बे मोटर्स चौराहे के बीच अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स नामक रेडिएटर की दुकान है। वो शनिवार रात ८.५० बजे दुकान ड्योढ़ी करने की तैयारी कर रहे थे। इतने में दो मोटरसाइकिल पर चार युवक आए और दुकान में घुसे। दो युवकों ने गमछे से मुंह ढंक रखा था। दुकान में घुसते ही चारों युवकों ने मालिक को धमकाना शुरू कर दिया। एक युवक ने पिस्तौल निकाली और दुकानदार पर तान दी। साथ ही धमकाने लगे कि उसके पास कितने रुपए हैं? फिर जेब से पैंतीस हजार रुपए व मोबाइल लूटकर भाग गए। दुकान व्यवसायी ने घरवालों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।

थानाधिकारी सोमकरण व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आस-पास चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। थानाधिकारी का कहना है कि लूट का मामला दर्ज किया गया है। फुटेज चेक किए जा रहे हैं। दुकान में कार्य कर चुके एक युवक पर अंदेशा जताया गया है। जो कुछ समय पूर्व दुकान में काम करता था। फिर उसे निकाल दिया गया था। तब उसने धमकियां दी थी।

मोबाइल तोडक़र फेंका
लुटेरों ने दुकान संचालक से लूट का मोबाइल बलदेव नगर में फेंक दिया। एक युवक ने मोबाइल देख सिम निकाली और अपने मोबाइल में डालकर परिचित को कॉल कर मोबाइल के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *