जोधपुर.
दीपावली नजदीक आने के साथ ही पुलिस से बेखौफ चोरों की गैंग शहर में सक्रिय होने लगी है। चोरों ने चांदपोल में दो, बनाड़ के लक्ष्मण नगर बी और कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में एक मकान के ताले तोड़कर पौने छह लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए।
बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण नगर बी में डिगाड़ी रोड पर बालाजी मार्केट के सामने निवासी वासुदेव पुत्र महेश कुमार सोनी के मकान में चोरी हुई है। गत 9 नवम्बर की दोपहर एक बजे छोटा भाई व मां गायत्री नगर में चाचा के मकान गए थे। एक घंटे बाद भाई घर लौटा तो ताले टूटे हुए थे। अलमारियों के ताले तोड़कर 2.75 लाख रुपए, 68 ग्राम सोना, 2800 ग्राम चांदी के सिक्के, 500 ग्राम चांदी की गिलासें व लोटे, सात सौ ग्राम चांदी के सिक्के, सात सौ ग्राम चांदी की दस पायल जोड़ी, 30 ग्राम सोने की आड़, 28 ग्राम सोने की चुडि़यां, दस ग्राम सोने की नोगरिया, दस ग्राम सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, बीस ग्राम सोने के गोखरू और दस ग्राम मीणियों के लूंग चोरी हो गए।
बंद मकान से जेवर चुराए
चोरी की एक अन्य वारदात खाण्डा फलसा थानान्तर्गत चांदपोल के बाहर भागीपोल स्थित बंद मकान में हुई। मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सारे बर्तन, कानों की झुमरी, सोने की चेन, दो अंगूठियां, पांच जोड़ी पायजेब, बिच्छिया, कमरबंद और कृत्रिम आभूषण चुरा लिए। कुछ दूरी पर एक अन्य मकान में रहने वाली सुशीला व्यास को पड़ोसी ने सूचना दी। तब वो मकान पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कराया। इस प्रकार, सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल निवासी पुष्पेन्द्र भट्ट सात दिन पहले परिवार सहित जयपुर चले गए थे। गत 9 नवम्बर को चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़े और सोने-चांदी के जेवर व रुपए चुरा लिए।
ताले तोड़कर मकान से 2.80 लाख रुपए चुराए
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर 1 ए निवासी सोहनलाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद मीणा के मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अलमारी व लॉकर के ताले तोड़कर चोरों ने 2.80 लाख रुपए और कुछ अन्य कीमती सामान चुरा लिए। वारदात का पता लगने पर सोहनलाल ने तलाश की और फिर कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज कराया।
Source: Jodhpur