जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास-३ के वार्डन के सरकारी आवास से चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और हजारों रुपए चुरा लिए। चोरी की सामग्री में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से प्राप्त गोल्ड मेडल भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रावास-३ के वार्डन सुनील पुत्र गोपीकिशन शर्मा सोमवार शाम चार बजे वो ऑफिस से सरकारी आवास लौटे। पुत्र का कमरा व लॉकर खुला था। जो पूरा खाली था। सामान बाहर बिखरे पड़े थे। पुत्र बाथरूम में नहा रहा था। पत्नी ऊपरी मंजिल पर सफाई करवा रही थी। पिता सो रहे थे। नीचे सुनसान मकान का फायदा उठाकर चोरों ने अलमारी व लॉकर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, हीरा-पन्ना की अंगूठियां, बीस हजार रुपए, आई-फोन, कीमती घडि़यां, जेएनवीयू से मिला गोल्ड मेडल, विभिन्न बैंकों के 29 एटीएम कार्ड व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
वारदात का पता लगते ही वार्डन सुनील शर्मा ने बैंकों से सम्पर्क कर सारे एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाए और फिर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग सका।
Source: Jodhpur