जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर न्यायालय परिसर में विशिष्ठ लोक अभियोजक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को बुधवार को कार्यालय के बाहर दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने एनडीपीएस एक्ट मामले की एक मूल पत्रावली कोर्ट में पेश करने की एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत के अनुसार ओसियां निवासी अधिवक्ता रतनाराम बिश्नोई से दो हजार रुपए लेते महामंदिर धड़ा बास निवासी विशिष्ठ लोक अभियोजक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार (59.6) पुत्र रतनलाल जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसने अपने कार्यालय के बाहर ही यह रिश्वत ली थी।
जमानत के लिए पेश की जानी थी मूल पत्रावली
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के मतोड़ा थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज है। उसमें आरोपी ओमप्रकाश जेल में बंद है। उसकी जमानत के लिए अधिवक्ता रतनाराम ने कोर्ट में आवेदन कर रखा है। मामले की मूल पत्रावली कोर्ट में पेश करने के लिए विशिष्ठ लोक अभियोजक (एनडीपीएस मामलात) कार्यालय के कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार जैन ने तीन हजार रुपए रिश्वत मांगी। अधिवक्ता की शिकायत पर एसीबी ने बुधवार को गोपनीय सत्यापन कराया तो कनिष्ठ सहायक ने एक हजार रुपए ले लिए। शेष दो हजार रुपए उसने अपने कार्यालय के बाहर लिए। तभी निरीक्षक मनीष वैष्णव व रूपसिंह, हेड कांस्टेबल प्रभुराम व जेठाराम, कांस्टेबल भूरसिंह व छैलाराम ने दबिश देकर कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Source: Jodhpur