जोधपुर. रोशनी के महापर्व दीपोत्सव के स्वागत के लिए सूर्यनगरी पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी शुक्रवार को विभिन्न योग-संयोगों में धनतेरस से दीपोत्सव पर्व की शुरुआत होगी। मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई जाएगी। साथ ही आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाएगी।
इस बीच दिवाली पर्व के तहत बाजार में बंपर कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। धनतेरस पर अबूझ मूहूर्त होने से सुबह से बाजारों में धन वर्षा होगी। इस बीच व्यापारियों ने दिवाली की खास तैयारियां की है। त्योहारी सीजन में विभिन्न उत्पादों में ग्राहकों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, आटोमोबाइल सेक्टर, सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदी में लोग रुचि ले रहे हैं। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के बने जेवर की मांग ज्यादा है।
अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
शास्त्रानुसार धनतेरस को धन वर्षा का दिन माना जाता है। इसे देखते हुए व्यवसायियों ने बर्तन और सर्राफा दुकानों को विशेष रूप से सजाया है। इस बार सोने और चांदी के भाव तेज हैं, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि सोने और चांदी की ज्वैलरी की खरीदारी जमकर होगी। खरीदारी के लिए इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। बर्तन, वाहन, भूमि, आभूषण व वस्त्र की खरीदारी करना विशेष फलदायी रहेगा।
यहां रहेगी ज्यादा आवाजाही
मुख्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलेगी। नई सड़क, घंटाघर, कंदोई बाजार, कटला बाजार, सर्राफा बाजार, त्रिपोलिया व सरदारपुरा के बाजारों में कपड़े, बर्तन, आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलेगी। पुलिस ने भीड़ के नजर अन्दरूनी इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है।
शाम को होगा दीपदान
धनतेरस से भाईदूज तक त्योहार को मनाने के लिए मंदिरों के साथ घर-आंगन में भी गुरुवार देर शाम तक तैयारियां उफान पर रही। पर्व की रौनक घरों से बाजार तक नजर आएगी। संध्याकाल में घर व प्रतिष्ठानों में दीपदान होगा। धनतेरस का पर्व, धन्वंतरी जयंती, हनुमान जयंती और यम चतुर्दशी और छोटी दिवाली इस दिन मनाई जाएगी। वहीं रूप चतुर्दशी होने से महिलाएं श्रृंगार कर सौन्दर्य निखारेंगी। कोरोना के मद्देनजर आमजन को जागरूक करने के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी की पालना सहित अन्य विशेष संदेश भी बाजारों में देखने को मिलेंगे।
Source: Jodhpur