बाड़मेर. जिले भर में शुक्रवार को पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व धनतेरस से शुरू हुआ। इस दौरान कुबेर पूजा के साथ बााजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी।
सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में पहुंचे खरीदारों से बाजार गुलजार नजर आया। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों के बाहर काउंटर लगाए। बाजार में सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, मिठाइयां आदि दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
वाहन खरीदने का रहा क्रेज
धनतेरस के अवसर पर बाजार में सबसे अधिक वाहनों के शोरूम पर भीड़ नजर आई। लोगों ने दुपहिया, तीन पहिया चार पहिया सहित भारी वाहनों की खरीददारी की।
आज भी होगी खरीददारी
धनतेरस का मुहूर्त शाम को शुरू होने के कारण अधिकांश लोग आज भी शुभ मुहूर्त में खरीदारी करेंगे। एेसे में बाजार में भारी भीड़ उमडेग़ी।
ये हुई खरददारी
10 करोड़ सोना चांदी
20 करोड़ वाहन
08 करोड़ मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक आइटम
12 करोड़ अन्य सामान
रूप चौदस का पर्व आज
दीपोत्सव के दूसरे शनिवार को रूप चौदस का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस दौरान महिलाएं शृंगार कर आंगन को दीपमालाओं से रोशन करेंगी।
पंडितों के अनुसार इस दिन घर के मुख्य द्वार के पास गेहूं की ढेरी पर चौमुखा दीपक जलाकर आराधना करना चाहिए । इससे यम के भय और नरक में जाने से भी मुक्ति मिलती है ।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News