बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न मंदिरों व मस्जिद में जागरूक नागरिकों ने पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। उन्होने आमजन से भी पॉलीथिन बंद करने की अपील की।
ये लिया संकल्प
मंदिर परिसर में नहीं लाएंगे पॉलीथिन
मंदिर के आसपास सफ ाई रखेंगे
कागज के पैकेट में प्रसाद लाएंगे
अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ेंगे
दुकानदारों को इसके लिए प्रेरित करेंगे
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन से पॉलीथिन में प्रसाद नहीं लाने की अपील की गई। इसके लिए मंदिर में बाहर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का बैनर लगाया गया।
इधर, मस्ज्दि में नमाज के दौरान लिया संकल्प
मुस्लिम समाज की ओर से शहर के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने नमाज के दौरान सैकड़ों मोमीनों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की।
ये बने मददगार
इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सयुंक्त सचिव शौकतशेख, शाहमोहम्मद कोटवाल, पूर्व पार्षद हाजी दीनमोहम्मद, हाजी अयूबखान तेली, हाजी मुस्ताकखान कोटवाल, हज सेवक बच्चूखान कुम्हार, मुस्लिम महासभा के याकूब भाई तेली, शाह नवाज खिलजी, इकबाल मोहम्मद, हाजी उमरावमोहम्मद, सफ ीमोहम्मद सिपाही, दोस्त अली रमदिया, हाजी अनीश गौरी, हाजी गुलामनबी तेली, हाजी यासीन राठौड़, वसीमशेख, आबिद नागौरी, शाहिदहुसैन, इलियास तेली, इख्तियारखान, यूसुफ भाई लोहार, मुस्ताक भाई, वसीमखान, अब्दुल रहमान, निसार खान, मुरादअली, शेरमोहम्मद, इलमदीन मापुरी आदि मौजूद रहे।
बालार्क मंदिर में लिया संकल्प
जोशी समाज के बालार्क मंदिर में पॉलीथिन रोकने का संकल्प लिया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष धनराज जोशी ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में भी पॉलीथिन पर प्रतिबंध रहेगा। इसकी रोक के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।
यहां भी हुए आयोजन
अभियान के तहत पूर्व में जगदम्बा माता मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर, माता राणी भटियाणी मंदिर, वांकल माता मंदिर, शनिदेव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में आयोजन हुआ।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News