Posted on

फलोदी (जोधपुर). दीपोत्सव के बाद बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने प्रशासन, चिकित्सा विभाग व आम लोगों की नींद उड़ा दी है। इस रिपोर्ट में फलोदी ब्लॉक के 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 21 संक्रमित फलोदी नगरपालिका क्षेत्र के हैं।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीरसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में फलोदी शहरी क्षेत्र के 21 जनें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जो आदर्शनगर, जवाहर प्याऊ, उम्मेदपुरा, पत्थर रोड़, संजयनगर, हनुमान चौक, गौशाला के पास, जोशी स्ट्रीट, नदीपार, त्रिपोलिया आदि इलाकों के निवासी हैं। बताया गया कि चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमितों के यहां मेडिकल टीम भेजी गई है।

गांवों में भी बेकाबू हो रहा संक्रमण

चिकित्सा विभाग के अनुसार आज प्राप्त हुई जांच कोरोना रिपोर्ट में 11 जने ग्रामीण इलाकों के निवासी हैं। जिनमें 8 लोग गोविंदनगर (रिडमलसर), 1 रिडमलसर तथा 1-1 जना लोर्डिया व जालोड़ा के रहने वाले हैं। इस प्रकार गांवों में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण ने दहशत का माहौल बना दिया है।

बचाव के लिए पहनें मास्क
नगरपालिका, फलोदी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज पालिका कार्यालय से नई सड़क, कचहरी रोड व जयनारायण व्यास सर्किल तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, अधिशासी अधिकारी अनिल विश्नोई आदि ने लोगों को मास्क वितरित किए गए तथा दुकानों के आगे नो मास्क, नो एंट्री के स्टीकर लगाए गए। रैली से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *