Posted on

जोधपुर. कोरोना ने फिर हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। शहर में बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 680 नए संक्रमित मरीज सामने आए और 15 मरीजों की एक दिन में मौत हो गई। एमजीएच और एमडीएमएच में 6-6, एम्स में दो और निजी अस्पताल में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। अब तक 45377 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और 610 से ज्यादा जिंदगी की जंग हार चुके हैं। बीते 18 दिन में ही 7972 मरीज संक्रमित होने के साथ 105 से अधिक मौतें हुई हंै।

इन मरीजों ने तोड़ा दम
महात्मा गांधी अस्पताल में कल्याणसिंह ( 53), बिलाड़ा निवासी शिवराज कंवर, मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी तारा माथुर ( 73), महामंदिर निवासी गौतमचंद ( 65), खेमे का कुआ निवासी विक्रमसिंह (62), पांचवां पुलिया चौहाबो निवासी रेवाचंद ( 80) का निधन हो गया। एमडीएम अस्पताल में बापिणी निवासी रासल कंवर (50 ), गोदेलाई निवासी हुकमाराम (70), सिंधी कॉलोनी निवासी हीरानंद (78), जोधपुर निवासी प्रहलाद राम, केरू निवासी सुखदेव (28), पीपाड़ सिटी कोसाणा निवासी नेमाराम (25) की मौत हो गई। एम्स में शक्तिनगर पावटा निवासी कैलाश भाटी (68) और बोरानाडा निवासी इंद्रा देवी (42) ने दम तोड़ा। राजदादी अस्पताल में नवचौकिया सिंहपोल निवासी कांग्रेस नेता बालकिशन व्यास का निधन हो गया।

हैणसा के निधन पर शोक की लहर

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष बालकिशन व्यास ( हैणसा) का बुधवार को कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वे लंबे समय से कोरोना से जूझ रहे थे। उनका राजदादी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हैणसा के भतीजे की भी कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेता हैणसा मंडलनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव भी थे। उनके निधन से पुष्करणा बाहुल्य इलाकों में शोक की लहर छा गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता रमेश बोराणा, सोमदत्त हर्ष व सुरेश व्यास सहित कई कांग्रेस नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *