बिलाड़ा (जोधपुर). नगरपालिका चुनाव में प्रदेश से भेजे गए कांग्रेस के पश्चिमी राजस्थान के प्रभारी संजय बाफना यहां कई घंटों तक प्रत्येक वार्ड के संभावित प्रत्याशियों से रूबरू हुए और जिताऊ प्रत्याशी की टोह ली।
जयपुर से आए बाफना ने प्रत्याशियों के चयन के लिए स्थानीय संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठकर एक एक प्रत्याशी से उसके जातीय समीकरण ,उसकी अपनी पारिवारिक स्थिति , उसके साथ जुडऩे वाले समर्थकों की संख्या तथा प्रत्येक बूथ तक मतदाताओं को लाने की व्यवस्था आदि को लेकर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में नगर अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, श्रवण पटेल, गिरधारी परिहार, लक्ष्मण लखावत, ओमप्रकाश चौटाला, फकीर मोहम्मद कबाडी़ आदि मौजूद रहे।
बूथ जीता चुनाव जीता
परिवेक्षक बाफना ने प्रत्येक वार्ड के संभावित प्रत्याशी एवं उनके साथ आए समर्थकों के साथ चर्चा करने के पश्चात सामूहिक रूप से ली गई बैठक में स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री के गृह जिले में बिलाड़ा व पीपाड़ नगरपालिका के चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक कांग्रेसजन का यह दायित्व हो जाता है कि दोनों नगरपालिकाओं में कांग्रेस के बोर्ड बनें ताकि नए पालिकाध्यक्ष अपने पार्षदों के सुझावों व प्रस्तावों के अनुसार प्रयास कर विकास कार्य करवा सकें। उन्होंने कहा पूर्व में दोनों स्थानों पर भाजपा के बोर्ड होने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण भाजपाई बोर्ड ने रूचि लेकर कोई नए कार्य नहीं करवाए।
Source: Jodhpur