बाड़मेर. गिड़ा क्षेत्र में बजरी से भरे चलते डम्पर के टायर में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग के बीच चालक ने हौसला नहीं खोया और हिम्मत दिखाते हुए डम्पर को पीछे चलाकर सड़क के नीचे उतार लिया। जिससे संभावित हादसा टल गया। बाद में मिट्टी डालकर आग को बुझा दिया।
जानकारी अनुसार बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र में सन्तरा गांव जाने वाले मार्ग पर अचानक डम्पर का टायर जलने लगा। चालक को टायर में आग का पता चलते ही किसी तरह का हादसा नहीं हो, इसलिए सड़क के नीचे उतारने की कोशिश की। इस बीच उसे आगे कहीं जगह नहीं मिलने पर चालक ने बैक लिया और खाली पड़ी जगह पर सड़क के नीचे उतार दिया।
नहीं मिला पानी, मिट्टी से बुझाई आग
बालोतरा से बजरी भरकर डम्पर गिड़ा पहुंचा ही था। इस बीच पिछले टायर में अचानक आग लग गई। चालक को एक राहगीर ने बताया कि पीछे का टायर जल रहा है। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को बैक लेते हुए सड़क के नीचे उतार दिया। इस बीच उसे आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिला। चालक ने फुर्ती दिखाते हुए मिट्टी डालना शुरू किया और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।
Source: Barmer News