बाड़मेर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर है, वहीं थार में ठंड से काफी राहत है। हालांकि रात में सर्दी महसूस हो रही है। दिन का पारा तो लगातार बढ़ता जा रहा है, सोमवार को 30.3 डिग्री रेकार्ड किया गया।
पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सुबह से तेज धूप निकलने से दिन में अब गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं है। सुबह-शाम सर्दी का असर देखा जा रहा है। रात का तापमान 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
फलोदी 31, बाड़मेर 30.3 डिग्री दर्ज
प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान फलोदी में सबसे अधिक 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.3 व जैसलमेर में 29.4 व न्यूतनम तो प्रदेश में सबसे ज्यादा 13.4 डिग्री रहा। अन्य शहरों में रात का तापमान दहाई के नीचे जा चुका है, थार में तापमान बढऩे से सर्दी से काफी राहत है।
इसलिए हो रहा ऐसा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बर्फबारी के कारण सर्दी अचानक बढ़ गई थी। लेकिन अब बर्फबारी कम हो चुकी है। इसके चलते सर्दी का असर कम हो गया है। हालांकि रात को सर्दी का असर बना रहेगा। जबकि दिन में अभी कुछ दिनों तक राहत रह सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन बादल छाने की संभावना जताई है।
Source: Barmer News