जोधपुर.
शादी समारोहों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को आकस्मिक जांच कर वीडियो व फोटोग्राफी करवाई। नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ जांच के बाद एफआइआर दर्ज की जा सकती है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव व पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देश पर कमिश्नरेट के दोनों जिलों के हर थाना क्षेत्र में चल रहे विवाह समारोह स्थलों की जांच की गई, जहां नो मास्क नो एन्ट्री और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जांच की गई। साथ ही प्रवेश द्वार पर सैनेआइजेशन आदि के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस ने समारोहों की वीडियो व फोटोग्राफी करवाई। जिनकी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बगैर मास्क के कुछ चालान बनाए गए हैं।
डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि अलग-अलग टीमों ने शादी समारोहस्थलों की जांच की है। महामारी अधिनियम के तहत अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच के बाद एफआइआर दर्ज की जा सकती है।
Source: Jodhpur