बालोतरा. पॉलीथिन जनजीवन के लिए अभिशाप – पॉलीथिन जनजीवन के लिए अभिशाप है। इसके उपयोग से मनुष्य कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। इसे खाने से मूक पशु दम तोड़ते हैं। पत्रिका के अभियान से जन जागृति बढ़ेगी। यह अच्छी पहल है।
– सुभाषचन्द्र खोजा, पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा
आमजन नहीं करें पॉलीथिन का उपयोग-
पॉलीथिन का उपयोग नहीं करके ही स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। बढ़ता प्रचलन प्राणी व मानव जीवन के लिए खतरा है। इस पर आमजन इसके उपयोग नहीं करने के लिए आगे आएं। इनमें प्र्रयासों की अधिक जरूरत है।
– भगवानाराम गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा
गोशाला में लिया संकल्प नहीं करेंगे पॉलीथिन का उपयोग
बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत शनिवार को दांता स्थित श्री मोहन गोशाला में गोभक्तों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
गोभक्त खेमाराम आर्य ने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग न करने से हजारो गोवंश को जीवन दान मिलेगा। इस अवसर पर राजवीर आर्य, जितेन्द्र शास्त्री, रमेश कुमार जांगिड़, राजू जांगिड़, भगाराम, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News