बालोतरा. नगर व क्षेत्र में रविवार को दीपोत्सव का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी में श्रद्धालु सूर्यास्त बाद मंदिरों, घरों में दीपक लगाएंगे।
घर में समृद्धि की कामना को लेकर लक्ष्मी व कुबेर की पूजा करेंगे। इसको लेकर लोगों ने शनिवार को खरीदारी की। इस पर बाजार सुबह से शाम तक गुलजार रहे।
दिवाली को लेकर लोगों ने शनिवार को कपड़े, मिठाइयों व पटाखों की खरीदारी की। सुबह बाजार खुलने के साथ ही आसपास के गांवों से खरीदारी को ग्रामीण पहुंचने शुरू हुए।
इस पर सुबह दस बजे तक बाजार खरीदारों से खचाखच भर गए। दुकानों पर पूरे दिन भीड़ रही। हरेक ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। विशेषकर कपड़ों, रेडीमेड, किराणा, मिठाई, सौन्दर्य प्रसाधन, ज्वेलर्स आदि दुकानों पर खरीदारों की अधिक भीड़ उमड़ी। हरेक ने जमकर खरीदारी की।
अच्छी हुई बिक्री पर दुकानदार खुश नजर आए। आज धूमधाम से मनाएंगे दिवाली- नगर व क्षेत्र में आज श्रद्धालु धूमधाम से दीपावली मनाएंगे। श्रद्धालु सूर्यास्त बाद मंदिरों व घरों पर दीपक जलाने के बाद शुभ मुहूर्त में परिवार में समृद्धि की कामना को लेकर लक्ष्मी, कुबेर की पूजा अर्चना करेंगे।
परिवार सदस्य समूह में भोजन करेंगे। इसके बाद पर्व की खुशी में फटाखे फोड़ेंगे। आतिशबाजी करेंगे। अगले दिन रामा-शामा को परिवार के बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News