बाड़मेर. सर्द हवा चलने के बाद बाड़मेर में रात का तापमान एक साथ 3 डिग्री से अधिक नीचे आ गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सर्दी की सीजन में सबसे कम है। रात का पारा सामान्य से 2 तथा दिन का भी 1 डिग्री कम दर्ज हुआ है।
बाड़मेर में सुबह हल्के कोहरे का असर रहा। हवा के चलने से सर्दी का अहसास हुआ। लेकिन दिन में निकली तेज धूप के बाद सर्दी से काफी राहत रही। लेकिन शाम को फिर असर बढ़ गया।
रात का पारा और गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट की आशंका जताई है। रात का पारा 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। वहीं दिन में अभी राहत के संकेत है। धूप खिलेगी लेकिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहा सकता है।
सर्दी का असर, गर्म कपड़ों की खरीददारी बढ़ी
मौसम में सर्दी का असर घुलते ही गर्म कपड़ों की खरीददारी बढ़ गई है। बाड़मेर के टाउन हाल के पीछे लगे गर्म कपड़ों का बाजार दिन में खरीददारों से गुलजार नजर आया। यहां पर सुबह से लेकर शाम तक लोग उमड़ रहे हैं।
Source: Barmer News